एपेक के 26वां मंत्री स्तरीय सम्मेलन 7 नवम्बर को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। एपेक की विभिन्न आर्थिक इकाईयों के मंत्री या प्रतिनिधि, सचिवालय के कार्यकारिणी प्रधान, उद्योग औऱ वाणिज्य परामर्श परिषद के अध्यक्ष, सर्वेक्षक प्रतिनिधि और विशेष अतिथि आदि सम्मेलन में उपस्थित थे। चीनी विदेश मंत्री वांग ई और वाणिज्य मंत्री काओ हूछन ने अलग अलग तौर पर भाषण दिए।
वांग ई ने कहा कि एपेक की स्थापना के पिछले 25 वर्षों में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के आर्थिक विकास और जन-जीवन में सुधार के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अब एशिया-प्रशांत और विश्व के संबंधों में ऐतिहासिक परिवर्तन आए हैं। पहले किसी भी समय की तुलना में आज की दुनिया एक और सामंजस्यपूर्ण, विकासशील और समृद्ध एशिया-प्रशांत क्षेत्र चाहती है। हमें एकजुट होकर वैश्विक चुनौतियों का सामना करना चाहिए, आर्थिक और तकनीकी सहयोग में अधिक पूंजी लगाना चाहिए जिससे विकासशील देशों को समान विकास प्राप्त करने में मदद मिल सके।
(श्याओयांग)