चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव और चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 4 नवम्बर को चीनी केंद्रीय वित्त नेतृत्व दल के आठवें सम्मेलन की अध्यक्षता की। सम्मेलन में रेशम मार्ग आर्थिक क्षेत्र, 21वीं शताब्दी समुद्री रेशम मार्ग के कार्यक्रम, एशियाई आधारभूत संरचनाओं के निवेश बैंक और रेशम मार्ग कोष की स्थापना करने पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर शी चिनफिंग ने कहा कि रेशम मार्ग आर्थिक क्षेत्र और 21वीं शताब्दी समुद्री रेशम मार्ग का आह्वान युग की मांग और विभिन्न देशों के विकास को तेज़ करने की अभिलाषा से मेल खाता है, जिसका गहन ऐतिहासिक और सांस्कृतिक आधार है। हमें एकजुट होकर इसे अच्छी तरह पूरा करना चाहिए और पड़ोसी देशों के साथ स्नेहपूर्ण, ईमानदार, उदार और मिलनसार वाली विदेशी विचारधारा के अनुसार विश्व के विभिन्न देशों के साथ और अच्छे संबंध स्थापित करना चाहिए।
(श्याओयांग)