वर्ष 2014 में एपेक के उच्चस्तरीय अधिकारियों का अंतिम सम्मेलन 5 नवंबर को पेइचिंग में आयोजित हुआ।
वर्तमान दो दिवसीय सम्मलेन में उद्घाटन समारोह, ग्रुप फोटो सेशन, पूर्णाधिवेशन और समापन समारोह शामिल हैं। इससे 10 औऱ 11 नवंबर तक होने वाले एपेक नेताओं के 22वें औपचारिक सम्मेलन का महत्वपूर्ण आधार तैयार किया गया है। चीनी उप-विदेशमंत्री ली पाओतुंग ने सम्मलेन की अध्यक्षता करते हुए भाषण भी दिया।
वर्तमान सम्मेलन एपेक सप्ताह में पहली मुख्य गतिविधि है। इसके बाद एपेक के विदेश और व्यापार मंत्रियों का सम्मेलन, वर्ष 2014 एपेक का उद्योग और वाणिज्य शिखर सम्मेलन, एपेक के नेताओं और व्यापार सलाहकार परिषद के प्रतिनिधियों की वार्ता समेत कई गतिविधियां होंगी। एपेक के नेताओं का 22वां औपचारिक सम्मेलन 10 से 11 नवंबर तक आयोजित होगा। इसके अलावा विभिन्न आर्थिक समुदायों के नेता और प्रतिनिधि 11 नवंबर की सुबह पहले दौर के सम्मेलन के बाद एक साथ एशिया-प्रशांत साझेदार वृक्षारोपण, जिसका मतलब है एपेक के सदस्य देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी संबंधों का बढ़ना। (मीनू)