2014 एपेक युवा सप्ताह 4 नवम्बर को चीन की राजधानी पेईचिंग के छिंगह्वा विश्वविद्यालय में उद्धाटित हुआ। एपेक के 21 आर्थिक समुदायों से आये 60 युवा प्रतिनिधियों ने इस गतिविधि में हिस्सा लिया।
चीनी राष्ट्रीय युवा संघ के उप महासचिव ली छिंग, चीनी विदेश मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक विभाग के परामर्शदाता चेंग खाई ने युवाओं का स्वागत करने के लिये इस गतिविधि में भाषण दिया।
इसी दिन युवा प्रतिनिधियों ने सीईओ के साथ वार्ता संबंधी गतिविधि में हिस्सा लिया। छांगचांग वाणिज्य कॉलेज के वाइस डीन ली हाइथो ने अनवरत विकास पर अपने विचार रखे।
7 दिनों तक चलने वाली इस गतिविधि में युवा प्रतिनिधि एपेक युवा शिखर सम्मेलन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री के साथ वार्ता, उद्यमों के साथ वार्ता आदि गतिविधियों में भाग लेंगे और राष्ट्रीय प्रयोगशाला का दौरा करेंगे एवं छात्रों के साथ संगोष्ठी आयोजित करेंगे।(रूपा)