Web  hindi.cri.cn
    चीन ने एबोला के लिए अफ्रीका को 75 करोड़ युआन की सहायता की
    2014-10-31 18:05:52 cri

    चीनी विदेश मंत्रालय के अफ्रीका विभाग के निदेशक लिन सुंग थ्येन ने 31 अक्टूबर को पेईचिंग में बताय कि चीन ने एबोला के मुकाबले के लिये अफ्रीका की सहायता के लिए 75 करोड़ युआन दिये हैं और एबोला ग्रस्त देशों में 700 से अधिक चिकित्सकों का दल भेजा है।

    उस दिन हुई न्यूज ब्रीफिंग में लिन सुंग थ्येन ने बताया कि चीन अफ्रीका की सहायता के लिए 50 करोड़ युआन वाले चौथे दौर का पैकेज लागू करेगा। इस दौर की सहायता में चीन एबोला वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित लाईबेरिया में 100 बिस्तरों से लैस एक चिकित्सक केंद्र की स्थापना करेगा। चीनी जन मुक्ति सेना के डॉक्टर और नर्स इस केंद्र के संचालन और प्रबंधन की जिम्मेदारी लेंगे। अनुमान है कि तीस दिनों के अंदर इस केंद्र का संचालन शुरू होगा।

    इससे पहले चीन ने इस वर्ष अप्रैल में, अगस्त और सितंबर में एबोला ग्रस्त देशों को तीन बार 25 करोड़ युआन की आपात मानवीय सहायता प्रदान की थी।

    लिन सुंग थ्येन ने बताया कि एबोला वायरस का मुकाबला अंतरराष्ट्रीय समुदाय की समान जिम्मेदारी बन चुका है। चीन के विचार में जबतक पश्चिमी अफ्रीका में एबोला महामारी पर काबू नहीं पाया जाता तबतक चीन अपनी सहायता देना जारी रखेगा।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040