Web  hindi.cri.cn
    अफगानिस्तान मुद्दे से जुड़े विदेश मंत्रियों का सम्मेलन होगा
    2014-10-24 19:00:09 cri

    अफगानिस्तान मुद्दे के इस्तांबुल प्रक्रिया के लिए विदेश मंत्रियों का चौथा सम्मेलन 31 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित होगा। चीनी विदेश मंत्री वांग यी अफगान विदेश मंत्री के साथ सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुन यिंग ने 24 अक्तूबर को पेइचिंग में इसकी घोषणा की।

    ह्वा छुन यिंग ने कहा कि अब अफगानिस्तान राजनीति, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के संक्रमण दौर में गुजर रहा है। चीन पहली बार अफगानिस्तान से जुड़े अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा। यह अफगानिस्तान की नई सरकार के गठबंधन के बाद आयोजित पहली अफगान मुद्दे से संबंधित सम्मेलन है, जिसका बड़ा महत्व है।

    ह्वा छुन यिंग ने आशा जताई कि सम्मेलन के जरिए अफगानिस्तान में शांतिपूर्ण पुनर्निर्माण में अन्तरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन प्रतिबिंबित होगा और अफगानिस्तान में सुरक्षा बनाए रखने में सहमति हासिल होगी।

    गौरतलब है कि अफगानिस्तान मुद्दे का इस्तांबुल प्रक्रिया 2011 में शुरू हुआ, जो अफगानिस्तान में पुनर्निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाता है।

    (ललिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040