Web  hindi.cri.cn
    माली में ईबोला का पहला मामला
    2014-10-24 18:28:55 cri

    पश्चिमी माली के कायेस शहर में एक संदिग्ध ईबोला वायरस से पीडित रोगी का पता चला है, जो माली में ईबोला का पहला मामला है। माली के स्वास्थ्य विभाग ने 23 अक्तूबर को न्यूज बयान देते हुए उक्त बात कही।

    बयान में कहा गया है कि यह 2 वर्षीय बच्ची गिनी से है। उसके रक्त के नमूना का टेस्ट परिणाम सकारात्मक है और उसके ईबोला से प्रभावित होने का पता चला। वर्तमान में बच्चे का इलाज कायेस शहर के एक अस्पताल में किया जा रहा है। इससे पहले उसके साथ संपर्क करने वाले लोगों को अकेले में रखा गया। माली के स्वास्थ्य विभाग ने ईबोला को फैलने से रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाये।

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अब तक पूरी दुनिया में 4877 लोगों की मौत ईबोला से हो चुकी है और ईबोला प्रभावित लोगों की संख्या 9936 पहुंची। गिनी, सिएरा लियोन, लाइबेरिया में स्थिति अब भी बहुंत गंभीर है।

    (मीनू)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040