22 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित 21वें एपेक के वित्त मंत्रियों के सम्मेलन में 2014 एपेक के वित्त मंत्रियों के संयुक्त वक्तव्य को पारीत करने के साथ एपेक के क्षेत्र में बुनियादी संरचनाओं के पीपीपी कार्यान्वयन रोड मेप भी जारी किया।
पीपीपी (पब्लिक प्राईवेट पार्टनशिप) सार्वजनिक आधारभूत संरनचाओं की परियोजना का एक पूंजी जमा करने वाला सूत्र है।
इस बार के वित्त मंत्रियों के सम्मेलन में चीन ने राष्ट्रीय स्तरीय पीपीपी केंद्र की स्थापना की घोषणा की है। साथ ही चीन ने यह निर्णय भी लिया कि चीन एशियाई विकास बैंक में स्थापित गरीबी उन्मूलन और क्षेत्रीय सहयोग के चीनी कोष में से 50 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता देगी। जिसका एपेक के विकासशील देशों की आधारभूत संरचनाओं में पीपीपी के निर्माण, क्षेत्रीय सहयोग और आपसी संपर्क की क्षमता के निर्माण और परियोजनाओं के विकास में इस्तेमाल होगा।
(श्याओयांग)