21वें एपेक का वित्त मंत्रियों का सम्मेलन 22 अक्तूबर को पेईचिंग में सफलतापूर्ण रूप से संपन्न हुआ। सम्मेलन में 2014 एपेक के वित्त मंत्रियों के सम्मेलन का संयुक्त वक्तव्य जारी किया, जिसमें विभिन्न पक्षों ने वचन दिया कि वे ढांचागत सुधार को आगे बढ़ाऐंगे, आवश्यक कदम उठाकर मौजूदा आर्थिक विकास में कमियों का हल निकालेंगे, अर्थतंत्र की निहित वृद्धि में नई प्रेरणा शक्ति डालेंगे।
चीनी वित्त मंत्री लो चीवेई ने परिचय देते हुए बताया कि आधारभूत संरचनाओं में पूंजी देना वर्तमान वित्त मंत्रियों के सम्मेलन में चर्चित मुख्य विषय है। उन्होंने ज़ोर दिया कि उचित वित्त और कर नीति अपनाते हुए आर्थिक ढांचे की व्यवस्था को आगे बढ़ाया जाना चाहिए, सार्वजनिक वित्त के अनवरत विकास को सुनिश्चित करने के आधार पर प्रबल, निरंतर और संतुलित वृद्धि को आगे बढ़ाया जाए।
(श्याओयांग)