Web  hindi.cri.cn
    नेटवर्क सुरक्षा पर सम्मेलन आयोजित
    2014-10-22 19:00:56 cri

    चीन, जापान व दक्षिण कोरिया की नेटवर्क सुरक्षा सलाह मशविरा व्यवस्था का पहला सम्मेलन 21 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित हुआ। चीनी विदेश मंत्रालय के नेटवर्क समन्वयक और जापानी विदेश मंत्रालय के नेटवर्क नीति दूत, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामला दूत ने इस सम्मेलन की संयुक्त अध्यक्षता की।

    चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छ्वनयिंग ने 22 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीनों पक्षों ने अपने देश की नेटवर्क से जुड़ी नीतियों और संबंधित व्यवस्थाओं की ढांचाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने नेटवर्क सुरक्षा के जिम्मेदार देशों के आचारों व विश्वास बनाने के कदमों पर विचार किया। साथ ही उन्होंने सायबर अपराध और सायबर आतंकवाद पर प्रहार करने और इंटरनेट आपातकालीन प्रतिक्रिया सहयोग पर आदान-प्रदान किया।

    ह्वा छ्वनयिंग ने बताया कि तीनों पक्षों ने अगले साल दक्षिण कोरिया में दूसरा सम्मेलन आयोजित करने पर सहमति जतायी।

    बताया जाता है कि चीन, जापान व दक्षिण कोरिया ने नेटवर्क के क्षेत्र में आपसी विश्वास व सहयोग बढ़ाने के लिए वर्ष 2014 में यह व्यवस्था स्थापित की।

    (मीनू)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040