चीनी उप प्रधानमंत्री चांग काओली ने 22 अक्तूबर को 21वें एपेक के वित्त मंत्रियों के उद्घाटन समारोह में भाषण देते समय जोर दिया कि चीन और सक्रिय खुलेपन की रणनीति अपनाएगा और निरंतर व्यापार वातावरण को परिपक्व करता रहेगा।
चांग काओली ने कहा कि चीन एशिया प्रशांत बड़े परिवार का एक सदस्य है। चीन का विकास एशिया-प्रशांत के विकास से अलग नहीं किया जा सकता है। चीन का विकास अवश्य ही एशिया प्रशांत क्षेत्र और दुनिया को और बड़ा व बहत्तर विकास का मौका देगा।
उन्होंने जोर दिया कि एशिया प्रशांत क्षेत्र वैश्विक आर्थिक विकास की प्रमुख प्ररेणा शक्ति व इंजन है। एपेक को इस क्षेत्र और वैश्विक विकास के महत्वपूर्ण मिशन निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें विभिन्न आर्थिक इकाइयों के साथ और विस्तृत दृष्टिकोण और दृढ़ कदम से सुधार व सृजना और आपसी लाभ व समान उदार के सहयोग को मज़बूत करने और एशिया प्रशांत क्षेत्र और विश्व के चिरस्थायी विकास, समृद्धि व प्रगति के लिए और बड़ा नया योगदान प्रदान करने को तैयार हैं।
(श्याओयांग)