एपेक के प्रतिनिधियों से मिले चीनी पीएम
2014-10-21 20:24:49 cri
चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 21 अक्तूबर के तीसरे पहर जन वृहद भवन में पेइचिंग में 21वें एपेक के वित्त मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने वाले आर्थिक इकाइयों के प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों से मुलाक़ात की।
ली खछ्यांग ने कहा कि चीन एशिया प्रशांत क्षेत्र के आर्थिक विकास व सहयोग को आगे बढ़ाने में लगा है। चीन एपेक के सदस्यों के साथ विश्व और इस क्षेत्र के आर्थिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने को तैयार है।
ऑस्ट्रेलिया के वित्त मंत्री जो हॉकी ने कहा कि चीन के आर्थिक सफलता न केवल एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए अच्छी बात है, बल्कि दुनिया के लिए भी महत्वपूर्ण है। विभिन्न आर्थिक इकाइयां एपेक सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए चीन के साथ उभय प्रयास करेंगी।
(श्याओयांग)