Web  hindi.cri.cn
    इंचियोन एशियाड समापन समारोह में भाग लेने पहुंचा उ.कोरियाई प्रतिनिधि मंडल
    2014-10-04 18:01:17 cri

    उत्तर कोरिया के वरिष्ठ प्रतिनिधि मंडल 17वें एशियाड के समापन समारोह में भाग लेने के लिए 4 अक्तूबर की सुबह विमान से इंचियोन पहुंचा।

    प्रतिनिधि मंडल उत्तर कोरिया की रक्षा कमेटी के उपाध्यक्ष, उत्तर कोरियाई जन सेना के जनरल राजनीतिक ब्यूरो के प्रधान ह्वांग प्योंग सो, उत्तर कोरियाई रोंगतुंग पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव और उत्तर कोरियाई खेल निर्देशन कमेटी के अध्यक्ष छो रोंग हैई, उत्तर कोरियाई रोंगतुंग पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव और एकता मोर्चा मंत्रालय के मंत्री किम यांग गोन समेत कई नेताओं से गठित है।

    दक्षिण कोरिया के मीडिया ने अपनी समीक्षा में कहा है कि यह उत्तर और दक्षिण कोरिया के संबंधों में सुधार करने का अच्छा अवसर है।

    गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने 3 अक्तूबर को दक्षिण कोरिया को सूचना दी थी कि ह्वांग प्योंग सो के नेतृत्व वाला वरिष्ठ प्रतिनिधि मंडल 4 अक्तूबर को दक्षिण कोरिया की यात्रा करेगा। दक्षिण कोरिया ने इसे मंजूरी दी है। यह किम जुंग उन के सत्ता में आने के बाद दक्षिण कोरिया में भेजा गया सबसे उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल है।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040