Web  hindi.cri.cn
    कानून के मुताबिक देश का प्रशासन आगे बढ़ेगा : चीन
    2014-10-01 17:29:02 cri

    चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रिय समिति के पोलित ब्यूरो ने 30 सितंबर को एक सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें कानून के मुताबिक देश के प्रशासन को आगे बढ़ाने पर अनुसंधान किया गया। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव, राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने इसकी अध्यक्षता की।

    सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि आगामी 20 से 23 अक्तूबर को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के 18वीं केंद्रीय समिति का चौथा पूर्णाधिवेशन पेइचिंग में आयोजित होगा।

    सम्मेलन में बल देते हुए कहा गया कि खुशहाली समाज का सर्वांगीर्ण तौर पर निर्माण करना, चीनी राष्ट्र के उत्थान वाले चीनी स्वप्न को बखूबी अंजाम देना, सुधार को चौतरफ़ा तौर पर गहन करना, चीनी विशेषता वाली समाजवादी व्यवस्था का संपूर्ण करते हुए विकास करना, पार्टी की शासन क्षमता व स्तर को उन्नत करना, इन सबके लिए कानून के मुताबिक देश के प्रशासन पर निर्भर होना चाहिए। कानून के अनुसार देश के प्रशासन को मज़बूत करने के लिए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में चीनी विशेषता वाली समाजवादी व्यवस्था पर कायम रहना चाहिए। चीनी विशेषता वाली समाजवादी कानूनी प्रशासन अवधारणा का पालन करते हुए संपूर्ण कानून प्रणाली कायम किया जाना चाहिए। उच्च कारगरता वाली कानून प्रशासन के कार्यान्वयन तंत्र, कानूनी प्रबंधन व निगरानी की कड़ी व्यवस्था, ठोस कानूनी गारंटी व्यवस्था की स्थापनी की जानी चाहिए।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040