Web  hindi.cri.cn
    फ्रांस में तिब्बती संस्कृति सप्ताह आयोजित
    2014-10-01 17:20:48 cri

    हाल में चीन के छिंगहाई प्रांत के हाईशी तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर के जातीय नाच-गान मंडली ने फ्रांस के नैनसी (Nancy) और स्ट्रास्बर्ग (Strasbourg) का दौरा किया और शानदार नाच-गान का जलवा बिखेरा।

    चीनी राज्य परिषद के न्यूज़ कार्यालय, छिंगहाई प्रांत की जन सरकार और स्ट्रास्बर्ग स्थित चीनी कॉंसुलेट के संयुक्त तत्वावधान में 29 सितंबर को छिंगहाई तिब्बती संस्कृति नृत्य और गीत की मनोरम प्रस्तुति दी।

    जहां तिब्बती गायक-गायिकाओं ने"स्वर्ग मार्ग","यादें"और"छिंगहाई झील"जैसे गीत गाए, वहीं नृतकों ने"बर्फिलों में खुशियां","पठार"और "मन की बातें"जैसे नृत्य पेश किये।

    पर्यटन मामले पर जिम्मेदार व्यक्ति स्ट्रास्बर्ग के सांसद गेसेल ने कहा कि छिंगहाई तिब्बती नाच-गान मंडली के अभिनय से स्ट्रास्बर्ग के नागरिकों ने तिब्बत जाति के विशेष नृत्य और गीतों का मज़ा लिया, साथ ही चीन में बहु-जातीय संस्कृति का लुत्फ भी उठाया।

    गौरतलब है कि तिब्बती संस्कृति सप्ताह 26 सितंबर से स्ट्रास्बर्ग में शुरू हुआ, जिसमें तिब्बती संस्कृति से जुड़ी थांगखा चित्र प्रदर्शनी, तिब्बती संस्कृति संगोष्ठी और तिब्बती नाच-गान अभिनय आदि शामिल हैं। छिंगहाई प्रांत के ह्वांगनान तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर में रकोंग थांगखा चित्रकार न्यांगपन, जो राष्ट्र स्तरीय उत्तराधिकारी हैं, 20 से अधिक थांगखा चित्र लेकर आये हैं। ये थांगखा चित्र पहली बार स्ट्रास्बर्ग में प्रदर्शित की गई।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040