Web  hindi.cri.cn
    69वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा बैठक समाप्त
    2014-10-01 15:12:38 cri

    69वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम बहस 30 सितंबर को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में समाप्त हो गई। संयुक्त राष्ट्र महासभा के वर्तमान अध्यक्ष सैम कहमबा कुटेसा ने समापन समारोह से पहले भाषण दिया। उन्होंने कहा कि अनेक प्रतिनिधियों ने वर्तमान बैठक के मुख्य विषय की चर्चा में इस बात पर जोर दिया कि सहस्त्राब्दी विकास के लक्ष्य में प्राप्त उपलब्धियों के आधार पर समावेशी विकास की योजना बनायी जानी चाहिए। ताकि विभिन्न देशों के लोगों के जीवन स्तर में सुधार किया जा सके और ठोस लाभ मिल सके।

    कुटेसा ने कहा कि शांति व सुरक्षा से जुड़े मामला वर्तमान बैठक में एक महत्वपूर्ण विषय है। कई प्रतिनिधियों ने आईएसआईएस और अल कायदा जैसे आतंकवादी व उग्रवादी संगठनों के खतरों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने पूरी दुनिया से संयुक्त रूप से इस तरह के संगठनों पर प्रहार करने की अपील की।

    कुटेसा ने यह भी कहा कि अनेक प्रतिनिधियों ने पूरी दुनिया से इबोला के मुकाबले के लिए संयुक्त कदम उठाने की अपील भी की। इसके अलावा उन्होंने जलवायु परिवर्तन, उच्च बेरोजगारी दर, पुरुषों व महिलाओं के बीच समानता, मानवाधिकार और संयुक्त राष्ट्र सुधार आदि मुद्दों का उल्लेख भी किया।

    बता दें कि 69वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम बहस 24 सितंबर को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में शुरू हुई थी। इसका मुख्य विषय वर्ष 2015 के बाद विकास का तरीका बदलने की योजना का कार्यान्वयन करना है।

    (मीनू)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040