Web  hindi.cri.cn
    यूएन पूर्णाधिवेशन में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का फिलिस्तीन समर्थन
    2014-09-30 18:01:21 cri

    69वीं संयुक्तराष्ट्र महासभा का आम बहस 29 सितंबर को छठा दिन प्रवेश हुआ। 100 से अधिक देशों के नेताओं और शासनाध्यक्षों ने क्रमशः इसमें भाषण दिए। बहुत से देशों के प्रतिनिधियों ने फिलिस्तीन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।

    चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन इजराइल और फिलिस्तीन से स्थायी युद्धविराम साकार करने की अपील करता है। फिलिस्तीनी जनता के स्वतंत्र देश स्थापित करने की इच्छा और सामान्य मांग को माना जाना चाहिये।

    सीरियाई उप प्रधानमंत्री मुअल्लेम ने कहा कि फिलिस्तीनी जनता का कानूनी अधिकार अपरिहार्य नहीं जा सकता।

    बहरीन के विदेश मंत्री खालेद ने कहा कि फिलिस्तीन की स्वतंत्र देश स्थापित करने की इच्छा साकार करने के लिये एक समयसूचि की आवश्यकता है।

    कुवैती पीएम जाबेर ने सुरक्षा परिषद से जनेवा कन्वेंशन के अनुसार फिलिस्तीनी जनता और उनकी प्रादेशिक भूमि को अंतर्राष्ट्रीय रक्षा देने और इजराइल को एकतरफा कार्यवाही बंद करने पर मजबूर करने की अपील की।

    जॉर्डन के राजा अबदुल्लाह ने कहा कि वर्तमान फौरी मिशन ग़ाज़ा पट्टी का पुनःनिर्माण करना और अंतिम वार्ता के लिये आवश्यक स्थिति तैयार करना है।

    मिस्री राष्ट्रपति अल सीसी ने जोर देते हुए कहा कि फिलिस्तीन और इजराइल के बीच मुठभेड़ क्षेत्रीय समस्या है। (रूपा)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040