Web  hindi.cri.cn
मोदी ने प्रवासी भारतियों से जोरदार आर्थिक विकास का वायदा दिया
2014-09-29 10:41:18 cri

भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 सितंबर को न्यूयार्क में हजारों प्रवासी भारतियों को संबोधन करते हुए भारत का जोरदार आर्थिक विकास पूरा करने का वायदा किया ।उन्होंने बल देकर कहा कि उन के नेतृत्व में भारत पीछे नहीं मुडेगा ।

मोदी ने उसी दिन मडिसन स्क्वैयर में भाषण देते हुए कहा कि पूरा विश्व भारत पर नजर रखा हुआ है और किसी भी देश को भारत की जैसी शक्ति नहीं है ।इसे समझाते हुए उन्होंने बताय कि अन्य देशों की तुलना में भारत के तीन बडे लाभ हैं यानी लोकतंत्र ,जनसंख्या का ढांचा और विशाल बाजार की जरूरत ।

मोदी ने बताया कि भारत अब एक जवान देश है ।65 प्रतिशत आबादी की आयु 35 वर्ष से कम है ।भारत अकाल्पित ऊंची गति से बढेगा ।

मोदी ने बताया कि भारत परिवर्तन चाहता है ।वहां उम्मीद और जोश भरा है ।मोदी ने विश्वास जताया कि 21वीं सदी एशिया की होगी ।

18 हजार प्रवासी भारतीय मडिसन स्वैयर में मोदी का भाषण सुना ।

1 2
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040