"जमीन पर पवित्र स्थल और स्वर्ग में तिब्बत"विषय वाला पहला चीनी तिब्बती पर्यटन संस्कृति से जुड़ा अंतरराष्ट्रीय मेला 25 सितंबर को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में उद्घाटित हुआ। मेले में तिब्बती संस्कृति की प्रदर्शनी, पर्यटन वस्तुओं की प्रदर्शनी, मंच और आर्थिक व व्यापारिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
चीनी संस्कृति मंत्री छाई वू, जो मौजूदा मेले के संयोजक समिति के प्रधान हैं। उन्होंने उद्घाटन समारोह में कहा कि तिब्बती पर्यटन संस्कृति मेले के आयोजन से तिब्बत में सांस्कृतिक व्यवसायों और पर्यटन उद्योगों के विकास को बढ़ावा मिलेगा। तिब्बत में वैश्विक आधुनिक पर्यटन गंतव्य स्थल और चीनी राष्ट्र की विशेष संस्कृति के संरक्षण क्षेत्र के निर्माण में लाभदायक होगा।
गौरतलब है कि मौजूदा मेला चीनी संस्कृति मंत्रालय, राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। जो 27 सितंबर तक जारी रहेगा।
(श्याओ थांग)