Web  hindi.cri.cn
    चीनी तिब्बती सांस्कृतिक प्रतिनिधिमंडल की बेल्जियम यात्रा
    2014-09-24 09:28:23 cri

    चीनी तिब्बती सांस्कृतिक आदान-प्रदान प्रतिनिधिमंडल ने 21 से 23 सितंबर तक बेल्जियम की यात्रा की। इसी दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बेल्जियम संघीय विदेश मंत्रालय, वालून व व्लाम्स क्षेत्र के संसद, संघीय प्रतिनिधि सदन के लोगों से मुलाकात की।

    चीनी तिब्बती शास्त्र अनुसंधान केंद्र के इतिहास अध्ययन विभाग के प्रधान चांग युन समेत प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अपने-अपने अनुसंधान व अनुभवों के माध्यम से बेल्जियम राजनीतिक जगत के लोगों से बातचीत की और उन्हें तिब्बत से जुड़ी वास्तविक सूचनाएं दी।

    चांग युन के मुताबिक इन दिनों तिब्बती प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बिल्जियम के राजनीतिक जगत के लोगों के साथ तिब्बत के विकास और पारंपरिक संस्कृति के संरक्षण जैसे उनकी रुचि वाले विषयों पर विचारों का आदान प्रदान किया।

    चांग युन ने कहा कि इस प्रकार का"फ़ेस टू फ़ेस"आदान प्रदान किसी रिपोर्ट देने और किताब पढ़ने से अधिक उपयोगी है।

    वहीं दक्षिण चीन के युन्नान प्रांत के वेशी कांउटी के लाईयुआन मठ में तिब्बती बौद्ध धर्म के जीवित बुद्ध छीली वांगतंग ने आशा जताई कि इस प्रकार के कार्यक्रम में वे बेल्जियम के लोगों को तिब्बत की वास्तविक धार्मिक संस्कृति दिखा सकेंगे।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040