दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत में समुद्र तल से सबसे उंच्चे स्थान पर स्थित कानची तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर की शीछ्वु कांउटी में 9001 परिवारों के 90 हज़ार तिब्बती वासियों के लिए बाधित बिजली की समस्या अब इतिहास बन गया है। अब उन्हें अबाधित बिजली मिलने लगी है।
हाल में चीनी राष्ट्रीय ग्रिड की छंगतू शाखा कंपनी द्वारा निर्मित शीछ्वु कांउटी बिजली परियोजना का निर्माण 23 सितंबर को समाप्त हुआ। समुद्र तल से 4 हज़ार मीटर स्थित शीछ्यु कांउटी में 110 के.वी. वाले बिजली नेटवर्क स्थापित होने के बाद इस कांउटी में बाधित बिजली अब इतिहास बनकर रह गया है।
ऐतिहासिक कारणों से सछ्वान प्रांत के कानची तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर में बिजली नेटवर्क के निर्माण में धीमी गति रही। वर्ष 2012 से ही चीनी राष्ट्रीय ग्रिड की सछ्वान शाखा कंपनी ने बिजली नेटवर्क निर्माण परियोजना शुरु किया, जिसके चलते कानची क्षेत्र में बिजली अभाव की स्थिति कम हो गई है।
(श्याओ थांग)