Web  hindi.cri.cn
    बान कीमून और नाबिल अल-अरबी के बीच मुलाकात
    2014-09-22 14:35:49 cri

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान कीमून ने 21 सितंबर को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अरब लीग के महासचिव नाबिल अल-अरबी के साथ मुलाकात की। दोनों ने सीरिया और लीबिया की हालिया स्थिति और ग़ाजा संकट आदि अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

    बान कीमून के प्रवक्ता कार्यालय ने कहा कि मुलाकात में बान कीमून ने संयुक्त राष्ट्र संघ और अरब लीग के बीच दीर्घकालीन बेहतर सहयोग के लिए अरबी का आभार प्रकट किया। सीरिया मुद्दे की चर्चा में दोनों नेताओं ने कहा कि सैन्य तरीके से सीरिया संकट का समाधान नहीं किया जा सकता। सीरिया में मौजूदा स्थिति के बिगड़ने से वहां का क्षेत्र उग्रवाद के चपेट में आ जाएगा। इसलिए अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय को सहयोग के जरिए आईएस का मुकाबला करने की जरूरत है।

    बान कीमून और अरबी का समान विचार है कि ग़ाजा में संकट फिर से नहीं उत्पन्न होना चाहिए। बान कीमून ने आशा जताई कि अन्तरराष्ट्रीय समुदाय ग़ाजा के पुनःर्निमाण के लिए आर्थिक सहायता देगा।

    गौरतलब है कि 69वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा बैठक 24 सितंबर को शुरू होगी। व्यापक देशों और अन्तरराष्ट्रीय संगठनों के नेता न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं।

    (ललिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040