Web  hindi.cri.cn
खेल से भारत-पाक संबंध में सुधार होता है
2014-09-22 11:09:15 cri

आधी शताब्दी से भारत-पाकिस्तान संबंध में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। दोनों देशों के बीच कभी कभार मुठभेड़ की वारदाते होती है। लेकिन इंचियोन एशियाड में दोनों देशों के लोगों के बीच कुछ अलग-सा एहसास देखने को मिला।

महिला 10 मीटर एयर पिस्टल मैच 20 सितंबर को हुआ। भारतीय खिलाड़ी चौधरी श्वेता ने कांस्य पदक जीता। यह भारतीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा मौजूदा इंचियोन एशियाड में प्राप्त पहला पदक रहा। निशानेबाज़ी मैच देखने वाले खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को बधाई दी। उनमें पाकिस्तान का एक खिलाड़ी शामिल था। बाशीर गुलाम मुस्ताफ़ा नाम के इस खिलाड़ी ने चौधरी को बधाई देते हुए कहा:

"मैं उन्हें बधाई दे रहा हूँ। उन्होंने भारत के लिए एक पदक जीता। यह बहुत गर्व की बात है। आज के मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि अच्छी कोशिश करके सफलता हासिल की जा सकती हैं।"

पाक दोस्त बाशीर की बधाई जानने के बाद चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा:

"मैं बहुत खुश हूँ। मैच में हिस्सा लेने के दौरान कई पाक खिलाड़ियों से मुलाकात हुई। हम एक साथ बातचीत करते हैं। मुझे लगता है कि खेल के क्षेत्र में कोई देशीय सीमा नहीं है।"

(श्याओ थांग)

1 2 3
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040