Web  hindi.cri.cn
निशानेबाज़ी खेल में भारतीय टीम का अच्छा प्रदर्शन
2014-09-22 11:07:57 cri

इंचियोन एशियाड इधर के दिनों में दक्षिण कोरिया के इंचियोन शहर में जारी है। भारत की निशानेबाज़ी टीम ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक हासिल किये।

भारतीय शूटिंग टीम के प्रबंधक कोच मोहिंद्र लाल अपने समय में एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी रह चुके हैं, जिन्होंने कई बार विश्व रिकॉर्ड तोड़े। भारतीय निशानेबाज़ी खेल के विकास के बारे में वे बहुत संतुष्ट नज़र आते हैं। उन्होंने कहा:

"इधर के सालों में हमारी टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया हैं। महिला खिलाड़ी हिना सिद्दू पिछले विश्व कप के निशानेबाज़ी में चैम्पियन रह चुकी है। पुरूष खिलाडियों में ओलंपियाड चैम्पियन अभिनव बिंद्रा समेत कई श्रेष्ठ खिलाड़ी मौजूद हैं।"

हिना सिद्दू भारतीय निशानेबाज़ी टीम में सबसे मशहूर महिला खिलाड़ी है। उनसे स्वर्ण पदक जीतने की आस लगायी जा सकती है। लेकिन लीग मैचों में हारने की वजह से खेल से बाहर हो गई। मैच के बाद हिना ने कहा:

"मैं अपने प्रदर्शन से जरा भी संतुष्ट नहीं हूं। मैच के दौरान मेरी स्थिति अच्छी नहीं रही। मैं बहुत दुखी हूँ।"

हिना की हार के बारे में चर्चा करते हुए भारतीय निशानेबाज़ी टीम की प्रबंधक कोच मोहिंद्र लाल ने कहा:

"विश्व स्तरीय बड़े मैचों में खिलाड़ियों का स्तर बराबर होता है। लेकिन मनोवैज्ञानिक कारक खिलाड़ियों पर बड़ा असर डालते है। इनका खिलाड़ियों की जीत और हार में अहम रोल होता हैं।"

मौजूदा एशियाड में भारतीय निशानेबाज़ी टीम का भाग लेने का एक और उद्देश्य नए खिलाड़ियों का अभ्यास करवाना है। हिना सिद्दू के कोच रोनक पंडित ने जानकारी देते हुए कहा:

"इस बार भारत ने कई युवा खिलाड़ी भेजे हैं। उनके पास शूटिंग की प्रतिभा होने के बावजूद भी बड़े स्तर के मैचों में हिस्सा लेना का अनुभव अर्जित करना है। हालांकि मौजूदा एशियाड में उन्होंने अच्छे अंक नहीं प्राप्त किये, लेकिन भारतीय निशानेबाज़ी के भविष्य के प्रति मैं आशावान हूं।"

मनोवैज्ञानिक कारक और बड़े मैचों का अनुभव की कमी होने के बावजूद भारतीय युवा निशानेबाज़ी खिलाड़ियों ने मौजूदा एशियाड में फिर भी अच्छी कामयाबी हासिल की। उनकी सफलता का रहस्य क्या है?भारतीय निशानेबाज़ी टीम की प्रबंधक कोच लाल के मुताबिक टीम ने उच्च स्तरीय विदेशी कोच को बुलाया है। उन्होंने कहा:

"हमने लम्बे समय तक विदेशी कोच को बुलाने पर काफी सोच विचार किया। हमारे घरेलू कोच का स्तर थोड़ा नीचा था, इस तरह हमने विदेशी कोचों और विशेषज्ञों को बुलाने का फैसला किया।"

विदेशी कोचों के मार्गदर्शन पर भारतीय शूटिंग टीम ने प्रगति हासिल की। मौजूदा इंचियोन एशियाड में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल मैच में कांस्य पदक जीतने वाली खिलाड़ी चौधरी श्वेता ने कहा कि उन्हें रूसी कोच के प्रशिक्षण से लाभ मिला है। कांस्य पदक हासिल करने के बाद उन्होंने उत्साहपूर्ण रुप से कहा:

"मुझे बहुत प्रसंन्नता है। तिरंगा लहराते समय मुझे बहुत खुशी हुई। मैच से पहले मैंने स्वर्ण पदक जीतने का सोचा था। लेकिन बीच में कुछ गलती होने की वजह से कांस्य पदक मिला। लेकिन मैं तब भी खुश हूँ।"

चीनी खिलाड़ियों ने भारतीय निशानेबाज़ी टीम के अच्छा प्रदर्शन का सक्रिय मूल्यांकन किया। पुरूष 50 मीटर पिस्टल मैच में जीतू राय ने स्वर्ण पदक जीता। इस मैच में भाग ले रहे चीनी खिलाड़ी वांग चीवेई ने कहा:

"मुझे लगता है कि पिछले वर्ष से लेकर अब तक भारतीय टीम का स्तर विशेषकर पिस्टल क्षेत्र में तेज़ गति से उन्नत हो रहा है। प्रतिद्वंद्वी और दोस्त के रूप में मुझे आशा है कि भविष्य में वे और अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे।"

अच्छा मित्रों, अभी आप ने इंचियोन एशियाड में भारतीय निशानेबाज़ी टीम के प्रयासों के बारे में एक रिपोर्ट सुनी। हमें आशा है कि भारतीय खिलाड़ी एशियाड में अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे और सफलता हासिल कर पाएंगे।

(श्याओ थांग)

1 2 3 4 5 6 7 8
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040