Web  hindi.cri.cn
    यूक्रेन संकट:15 किलोमीटर पीछे हटेंगे दोनों पक्ष
    2014-09-21 18:06:12 cri

    यूक्रेन मुद्दे पर तीन पक्षीय संपर्क दल (यूक्रेन, यूरोपीय सुरक्षा और सहयोग संगठन, रूस) ने 19 सितंबर को बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में पूर्वी यूक्रेन के मिलिशिया संगठन के साथ एक दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किये। इस दस्तावेज़ के अनुसार यूक्रेन संकट के दोनों पक्ष संघर्ष क्षेत्र से अलग-अलग तौर पर 15 किलोमीटर की दूरी पर पीछे हटेंगे, ताकि 5 सितंबर को संपन्न संघर्ष-विराम की संधि को अमल में लाया जा सके।

    नये दस्तावेज़ के आधार पर दोनों पक्षों के बीच 30 किलोमीटर की अलगाव पट्टी बनेगी जहां पर दोनों पक्षों में से किसी की सेना नहीं रहेगी। दोनों पक्षों को एक ही समय में बल प्रयोग और आक्रमण बंद करना चाहिये। आवासीय क्षेत्रों में हथियारों की तैनाती खत्म की जानी चाहिये। बारूदी सुरंगों समेत विस्फोटकों को भूमि में दबाना बंद किया जाना चाहिये। यूक्रेन की भूमि से सभी विदेशी सैनिकों और किराये के सैनिकों को हटाया जाना चाहिये। संघर्ष क्षेत्र के ऊपर हवाई क्षेत्र में लड़ाकू विमानों की उड़ान और ड्रोन की जासूसी भी बंद की जानी चाहिये।

    यूक्रेन मुद्दे पर तीन पक्षीय संपर्क दल ने 19 सितंबर को मिन्स्क में पूर्वी यूक्रेन के मिलिशिया संगठन के साथ नए दौर की वार्ता की, जिसमें संघर्ष-विराम की संधि को अमल में लाने पर विचार-विमर्श किया गया। (लिली)

    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040