Web  hindi.cri.cn
17वें एशियाई खेल समारोह उद्घाटित
2014-09-20 19:44:46 cri

17वें एशियाई खेलों का औपचारिक रूप से 19 सितंबर को दक्षिण कोरिया के शहर इंचियोन में उद्घाटन हो गया।

द.कोरिया की राष्ट्रपति पाक गेयुन हाइ और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। एशियाई ओलंपिक परिषद के अध्यक्ष शेख अहमद अल फहद अल सबाह ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए वर्तमान एशियाई खेलों के आयोजन के प्रयास के लिए इंचियोन के प्रति आभार व्यक्त किया।

समरोह में "भविष्य एशिया से मिले" नाम का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। पिछले एशियाई खेलों की तुलना में वर्तमान एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में दक्षिण कोरिया की लोकप्रिय मनोरंजन संस्कृति को प्राथमिकता दी गयी है।

वर्तमान एशियाई खेलों में एशिया के 45 देशों और क्षेत्रों के 9800 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे, जो 36 बड़े और 439 छोटे इवेंट में प्रतिस्पर्द्धा करेंगे। चीन ने 900 खिलाड़ियों से गठित प्रतिनिधि मंडल भेजा है, जो संख्या चीन के इतिहास में विदेशी खेलों के लिए सबसे ज्यादा है। प्रतिनिधि मंडल के नेता ल्यू फंग ने कहा कि चीन लगातार 8 वर्षों तक एशियाई खेलों की स्वर्ण-पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा और यह स्थिति बनी रहेगी। मेज़बान के रूप में दक्षिण कोरिया ने 813 खिलाड़ी भेजे और उसका लक्ष्य है 100 स्वर्ण-पदक जीतना।

इंचियोन एशियाई खेल 4 अक्तूबर को सम्पन्न होगा।

(मीनू)

1 2 3 4 5 6 7 8
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040