Web  hindi.cri.cn
    शिन्च्यांग व तिब्बत में शिक्षण कार्य बखूबी करें - यू चेंग शेंग
    2014-09-15 19:11:40 cri

    चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष यू चेंग शेंग ने हाल ही में पूर्वी चीन के शानतोंग प्रांत का निरीक्षण दौरा किया। उन्होंने कहा कि शिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के छात्रों के शिक्षण कार्य को बखूबी किया जाना चाहिए और केंद्रीय सरकार की शिन्च्यांग व तिब्बत को सहायता देने की नीति को ठोस रूप से लागू किया जाने की जरूरत है। साथ ही जातीय भावना, एकता व आदान-प्रदान बढ़ाने के लिए सकारात्मक योगदान किया जाए।

    यू चेंग शेंग ने कहा कि अल्पसंख्यक जातियों के छात्रों के शिक्षण कार्य को बखूबी करना राष्ट्रीय एकता बढ़ाने के लिए एक अहम बात है। सामाजिक दीर्घकालिक स्थिरता को बनाए रखने के आधार पर जन-जीवन को सुधारने के लिए शिन्च्यांग को सहायता देने की शक्ति को बढ़ाया जाएगा। श्रम आधारित उद्योगधंधों का विकास करते हुए रोजगार, विशेष रूप से अल्पसंख्यक जातियों के रोजगार को बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि सिन्चायंग को सहायता देने के कार्य की नई स्थिति उत्पन्न की जा सके।

    (मीनू)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040