पिछले 20 सालों में करीब चीन के भीतरी क्षेत्र में विभिन्न प्रांतों व शहरों के करीब 6000 कर्मचारी और व्यावसायिक कर्मी काम के सिलसिले में तिब्बत जा चुके हैं और तिब्बत का समर्थन करने के लिए 26 अरब चीनी युआन की पूंजी लगाई गई हैं, जिससे तिब्बत में आर्थिक और सामाजिक विकास बढ़ा है।
बताया जाता है कि 1994 से अब तक चीन के 18 प्रांतों या शहरों, 17 केन्द्रीय उपक्रमों या विभागों ने तिब्बत में बड़ी संख्या में कर्मचारियों को भेजा हैं। तिब्बत की अर्थव्यवस्था, विज्ञान, शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार आदि क्षेत्रों में इन कर्मचारियों ने बड़ी भूमिका निभाई।
तिब्बत के सुधार और विकास विभाग के उप प्रमुख मा चिंगलिन ने कहा कि पिछले 20 सालों में तिब्बत के समर्थन परियोजनाओं और निवेश से तिब्बत में आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिला है, जिससे किसानों और चरवाहों के जीवन स्तर में निखार आया है।
(ललिता)