चीन के भीतरी क्षेत्र के प्रांतों और शहरों द्वारा तिब्बत की सहायता करने वाली परियोजना का कार्यान्वयन 20 साल हो चुके हैं। पिछले 20 सालों में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में जल संसाधन से जुड़े 1000 से अधिक परियोजनाओं का इन्तजाम और समन्वय किया गया, जिन में कुल 30 अरब युआन खर्च किए गए। इन परियोजनाओं के तहत तिब्बत में जल संसाधन से संबंधित कई बुनियादी संस्थापनों का निर्माण पूरा हुआ, जिस से 23 लाख 90 हज़ार व्यक्तियों के पेयजल सुरक्षा सवाल का समाधान किया गया। साथ ही 3 लाख 60 हज़ार तिब्बती किसानों और चरवाहों के बिजली सप्लाई में सुधार आई। चीनी जल संसाधन मंत्रालय ने 23 अगस्त को यह खबर दी।
बताया जाता है कि जल संसाधन मंत्रालय तिब्बत में बुनियादी संस्थापनों के निर्माण को प्राथमिकता देता है। 2001 से 2005 तक 10वीं पंचवर्षिय योजना के शुरू में इसी क्षेत्र में मात्र 30 करोड़ युआन से कम राशि दी गई थी। लेकिन बाद में संबंधित निवेश लगातार बढ़ रहा है। क्रमशः 1 अरब युआन, 2 अरब युआन और 3 अरब युआन की राशि दी गई। वर्तमान में तिब्बत में बुनियादी संस्थापनों के निर्माण के लिए जल संसाधन मंत्रालय हर साल स्थिर तौर पर 4 अरब 50 करोड़ युआन का निवेश करता है। अब तिब्बत में प्रारंभिक तौर पर पानी सप्लाई, जल सिंचाई, बिजली और बाढ़ रोधी प्रणाली कायम हुई।
(श्याओ थांग)