छिंगहाई प्रांत के हाईशी मंगोलियाई व तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर स्थापना की 60वीं वर्षगांठ पर समारोह 22 अगस्त को प्रिफेक्चर की राजधानी देलिंगहा शहर में आयोजित हुआ।
चीनी जन प्रतिनिधि सभा की राष्ट्रीय समिति और राज्य परिषद ने बधाई संदेश भेजा और आशा जताई कि स्वायत्त प्रिफेक्चर अपनी स्थापना की 60वीं वर्षगांठ को नयी शुरुआत मानते हुए छिंगहाई के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए देश द्वारा अपनाई गई सिलसिलेवार नीतियां लागू करेगा। ताकि सर्वांगीर्ण खुशहाल समाज के निर्माण और चीनी राष्ट्र के उत्थान वाले चीनी सपने को बखूबी अंजाम देने के लिए ज्यादा नया योगदान किया जा सके।
हाईशी मंगोलियाई व तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर का क्षेत्रफल 3 लाख वर्ग किलोमीटर है, प्रिफेक्चर की आबादी 6 लाख है, जिसमें अल्पसंख्यक जातियों की जनसंख्या 30.4 प्रतिशत है। बताया जाता है कि प्रिफेक्चर की स्थापना के पिछले 60 सालों में विशेषकर चीन में पश्चिमी क्षेत्र की जोरदार विकास रणनीति लागू किए जाने के बाद हाईशी प्रिफेक्चर की मिश्रित शक्ति बड़ी हद तक बढ़ गई। गत वर्ष पूरे प्रिफेक्चर में जीडीपी 60 अरब 97 करोड़ युआन थी, जिसमें वर्ष 2012 से 10.7 फीसदी का इज़ाफ़ा हुआ।
(श्याओ थांग)