Web  hindi.cri.cn
    भीतरी प्रांतों व शहरों की मदद से आधुनकि जीवन बिता रहे तिब्बती
    2014-08-21 17:41:22 cri

    तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का नाछ्यु प्रिफेक्चर उत्तर तिब्बत पठार पर स्थित है। तिब्बत में शांतिपूर्ण मुक्ति के पूर्व नाछ्यु के शहरी क्षेत्र में एक मठ और दसेक मिट्टी वाले मकानों के अलावा कोई आधुनिक बुनियादी संस्थापन नहीं थे। इधर के सालों में नाछ्यु शहर में कुछ स्थलों में फिर भी कई मिट्टी वाले मकान मौजूद हैं। वर्षा के बाद बाढ़ आई। शहरों में बुनियादी संसाथपनों की कमी है। शहरी नागरिकों के आधुनिक जीवन में प्रवेश करने के लिए नाछ्यु प्रिफेक्चर की सहायता करने वाले भीतरी क्षेत्र के चच्यांग और ल्याओनिंग प्रांतों की सहायता से शहर में पानी निकासी, हीटर सप्लाई और प्रदूषित पानी के निपटारे की तीन परियोजनाएं लागू की।

    न्यूनतम बीमा व्यवस्था का उपभोग करने वाले 70 वर्षीय डोर्चे 200 वर्ग मीटर वाले नए मकान में शिफ्ट हुए, जिसका श्रेय नाछ्यु प्रिफेक्चर में लागू की जा रही"पुराने मकान से नए मकान का बदलाव"परियोजना को जाता है। इस परियोजना का कार्यान्वयन चच्यांग और ल्याओनिंग प्रांतों की सहायता से किया गया है। बूढ़े डोर्चे की तरह चच्यांग कम्युनिटी में प्रवेश करने वाले 590 परिवार हैं, उनमें 90 प्रतिशत न्यूनतम बीमा व्यवस्था का उपभोग करने वाले और बेरोज़गार व्यक्ति हैं।

    (श्याओ थांग)

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040