चीन की केंद्र सरकार ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए सिलसिलेवार उदार नीतियां अपनायीं। रोज़गार के क्षेत्र में तिब्बत की सहायता उनमें से एक है, इस नीति से तिब्बत के विश्वविद्यालयों में स्नातकों को ज्यादा रोज़गार के अवसर हासिल हुए हैं। आज चीन के भीतरी क्षेत्र में विभिन्न प्रांतों और शहरों की मदद से अधिक से अधिक तिब्बती ग्रेजुएट छात्र पठार से बाहर गए। ताकि अपने विकास के लिए ज्यादा मौका मिल सके।
जानकारी के अनुसार फरवरी 2012 में रोज़गार के क्षेत्र में तिब्बत की सहायता संबंधी परियोजना लागू की गई। इसके बाद दो सालों में देश भर में विभिन्न प्रांतों, शहरों और राजकीय कारोबारों में विश्वविद्यालयों में तिब्बती स्नातकों को 17 हज़ार रोज़गार के मौके मिले। वहीं कुल 2800 से अधिक स्नातक तिब्बत के बाहर आकर काम करने लगे।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के मानव संसाधन और सामाजिक प्रतिभूति विभाग के प्रधान मा श्यांगछुन ने कहा कि तिब्बत की सहायता वाली नीति से तिब्बत के विश्वविद्यालयों में तिब्बती स्नातकों को अधिक रोज़गार के अवसर हासिल हुए। जिससे तिब्बत के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए सुयोग्य व्यक्तियों की गारंटी दी जा सकती है।
(श्याओ थांग)