Web  hindi.cri.cn
    चीन ने सीरिया को पहले खेप की मानवीय सहायता भेजी
    2014-08-20 10:29:06 cri

    सीरिया के अरबी रेड क्रीसेंट को 19 अगस्त को दमिश्क में एक समारोह में चीन ने पहली खेप वाली मानवीय सहायता सामग्री भेंट की। साथ ही उन सामग्रियों को सबसे आवश्यक व्यक्तियों के हाथों में सौंपने का वचन भी दिया गया। ताकि सीरिया में मानवीय आपदा को दूर किया जा सके।

    सीरिया स्थित चीनी राजदूत वांग खो चेन ने समारोह में भाग लिया, और सीरियाई रेड क्रीसेंट के अध्यक्ष के साथ स्वीकार दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये। जिससे इस खेप की सामग्रियों का स्थानांतरण औपचारिक रूप से पूरा हो गया। जानकारी के अनुसार ये सामग्री 7 अगस्त को दिमश्क में पहुंची थी।

    वांग खो चेन ने कहा कि इन सहायता सामग्रियों में दवा और चिकित्सा उपकरण शामिल हैं। आशा है कि वे सीरिया में मानवीय संकट को कम करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगी। उन्होंने यह भी कहा है कि भविष्य में भी अगर सीरिया को कभी आवश्यकता पड़े तो चीन हमेशा सीरियाई जनता के साथ खड़ा रहेगा।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040