चीनी रेल कंपनी ने 14 अगस्त को यह जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2011 के जनवरी से निर्माण शुरू हुए ल्हासा से शिकाजे तक का रेल मार्ग 15 अगस्त को खोला जाएगा। पहली रेलगाड़ी 16 अगस्त की सुबह 9 बजे से ल्हासा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
गौरतलब है कि ल्हासा-शिकाजे रेल मार्ग की कुल लम्बाई 251 किलोमीटर है, जो छिंगहाई-तिब्बत पठार के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। बीच में कुल 14 रेलवे स्टेशन होंगे। रेल गाड़ी की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और औसत वर्ष में 830 टन से ज़्यादा कार्गो भेजने के लिए सक्षम है।
चीनी रेल कंपनी के जिम्मेदाराना सदस्य ने कहा कि इस रेल मार्ग के खुलने से तिब्बत में रेलवे नेटवर्क के ढांचे को परिपक्व किया जाएगा और तिब्बत के दक्षिण पश्चिम में सड़क यातायात की परिस्थिति को भी बदला जाएगा। यह तिब्बत में आर्थिक व सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने, राष्ट्रीय भूसंसाधन के विकास को बढ़ावा देने, रेल मार्ग के आसपास की विभिन्न जातियों की जनता के बाहर जाने को सुविधा देने और जातीय एकता को प्रगाढ़ करने के लिए मददगार सिद्ध होगा।
(श्याओयांग)