तिब्बत में पारिस्थितिकी तंत्र की आम स्थिति अच्छी रही
2014-08-13 19:03:41 cri
चीनी विज्ञान अकादमी के छिंगहाई-तिब्बत पठार अनुसंधान प्रतिष्ठान से मिली रिपोर्ट के अनुसार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के स्थानीय प्रशासन के समर्थन के तहत इस अनुसंधान प्रतिष्ठान ने तिब्बती पठार के पर्यावरण परिवर्तन के वैज्ञानिक मूल्यांकन नाम की रिपोर्ट पूरी की। इस रिपोर्ट के अनुसार तिब्बत में पठार के पारिस्थितिकी तंत्र की आम स्थिति अच्छी रही। और ग्रीष्म और नम होते मौसम परिवर्तन की उल्लेखनीय विशेषता है।
इस अनुसंधान प्रतिष्ठान के प्रधान याओ थेंग तुङ ने परिचय देते हुए कहा कि इस रिपोर्ट में जलवायु, पानी, पारिस्थितिकी तंत्र, भूमि के पर्यावरण, मानव की कार्रवाई और आपदा समेत छै पक्षों में बीते 2000 वर्षों से आगामी सौ वर्षों तक तिब्बती पठार में पर्यावरण के परिवर्तन का मूल्यांकन किया गया है।
चंद्रिमा