12 अगस्त को चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के स्थानीय प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित चीन का तिब्बत विकास मंच तिब्बत की राजधानी ल्हासा में उदघाटित हुआ। यह पहली बार है कि तिब्बत में तिब्बत के विकास से जुड़े बड़े अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। विश्व के 30 से अधिक देशों और क्षेत्रों से आए लगभग सौ अतिथियों ने तिब्बत का अनुभव लेने के साथ तिब्बत के विकास के लिये सुझाव भी पेश किया।
प्रेस कार्यालय की उप-प्रधान छुए यूइंग ने उदघाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि तिब्बत सभ्यता और प्रगति वाले रास्त पर आगे बढ़ रहा है। तिब्बती अधिकारी ने इतिहास, देश, जनता और विश्व की दृष्टि से तिब्बत के विकास से जुड़ी जानकारियां दीं।
द हिन्दू अख़बार समूह के महानिदेशक नरसिम्हन राम के विचार में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का विकास चीन की समाजवादी पृष्ठभूमि में प्राप्त हुआ है। साथ ही तिब्बत में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास की प्रक्रिया भी दिखाई गई है।
उनके अनुसार तिब्बत की उल्लेखनीय आर्थिक वृद्धि केंद्र सरकार के पूंजी-निवेश, संसाधन और राजनीति के समर्थन से अलग नहीं हो सकती। पर उन्होंने यह भी कहा है कि बाहर के लोग तिब्बत के विकास को नहीं जानते। इसलिये तिब्बत को लेकर बहुत सारी भ्रांतियां फैली हुई हैं।
चंद्रिमा