चीनी राज्य परिषद के न्यूज़ कार्यालय और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित"चीनी तिब्बत का विकास मंच"अगस्त की 12 से 13 तारीख तक तिब्बत की राजधानी ल्हासा में आयोजित होगा।
बताया जाता है कि मौजूदा मंच में 40 से अधिक विदेशी प्रतिनिधियों समेत करीब सौ लोग उपस्थित होंगे। यह तिब्बत में इतने विदेशी प्रतिनिधियों की भागीदारी वाला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का पहला आयोजन है। इस वर्ष"चीनी तिब्बत विकास मंच"की थीम"तिब्बत के विकास में मौका और विकल्प"है। मंच में"तिब्बत में अनवरत विकास का रास्ता","विरासत में लेते हुए तिब्बती संस्कृति का विकास व संरक्षण"और"तिब्बत में पारिस्थितिकी व पर्यावरण संरक्षण"तीन विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
मंच की समाप्ति के बाद प्रतिनिधि ल्हासा और लीनची प्रिफेक्चर जाएंगे। वे तिब्बत में आए परिवर्तन को खुद महसूस करेंगे।
(श्याओ थांग)