Web  hindi.cri.cn
    तिब्बत में गैर भौतिक सांस्कृतिक विरासतों का डिजिटल कार्य समाप्त
    2014-07-30 12:26:33 cri

    तिब्बत में"राजा गैसार"से जुड़ी गायन वाचन कला, आठ किस्मों वाले तिब्बती ओपेरा, पारंपरिक नृत्य समेत कुछ गैर भौतिक सांस्कृतिक विरासतों से जुड़ी सामग्री हाल में डेटाबेस में शामिल की गई और इसे निशुल्क नागरिकों के लिए खोला जाएगा। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सांस्कृतिक ब्यूरो के अधीन गैर भौतिक सांस्कृतिक विरासत विभाग के प्रधान चीची ने 28 जुलाई को उक्त जानकारी दी।

    वर्ष 2013 से ही तिब्बत में गैर भौतिक सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण के लिए बड़े पैमाने पर डिजिटल कार्य शुरु हुआ, जिससे कुछ श्रेष्ठ पारंपरिक सांस्कृतिक विरासतों का संरक्षण किया गया। अब तक तिब्बत में कुल एक लाख रिकोर्डिंग लेख, करीब 2 हज़ार आडियो टेप व विडियो टेप और 45 हज़ार से अधिक फोटो का संग्रहण किया जा चुका है, जिनमें पांरपरिक संगीत, नृत्य और रीति रिवाज़ जैसी 10 किस्में शामिल हैं।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040