पोटाला महल में सांस्कृतिक अवशेषों का पंजीकरण कार्य शुरू
2014-07-29 18:17:02 cri
तिब्बत के पोटाला महल प्रबंध कार्यालय से मिले समाचार के अनुसार पोटाला महल में सांस्कृतिक अवशेषों का पंजीकरण कार्य औपचारिक रूप से शुरू हो चुका है। इस बार के पंजीकरण कार्य में लगभग एक लाख सांस्कृतिक अवशेष शामिल हुए हैं। इसके साथ ही दो वर्षों में यह काम पूरा करने की संभावना भी जताई जा रही है।
पिछली शताब्दी के 90 के दशक से पहले पोटाला महल में सभी सांस्कृतिक अवशेष सही ढंग में नहीं रखे जाते थे। वर्ष 1991 से पोटाला प्रबंध कार्यालय ने उनका वर्गीकरण और पंजीकरण करना शुरू किया। वर्ष 2008 तक 80 हजार से अधिक वस्तुओं को पंजीकृत किया गया है।
चंद्रिमा