अब तिब्बत में राजधानी ल्हासा के गोंगा हवाई अड्डे को केन्द बनाकर लीनची प्रिफैक्चर के मिलिन हवाई अड्डे, छांगडू प्रिफैक्चर के पांगता हवाई अड्डे, आली प्रिफैक्चर के खुनशा हवाई अड्डे और शिकाजे प्रिफैक्चर के हफिंग हवाई अड्डे के साथ एयर ट्रांसपोर्ट नेटवर्क स्थापित हो चुका है। तिब्बत के स्थाई उपाध्यक्ष तिंग ये श्यान ने 27 जुलाई को इसकी जानकारी दी।
तिब्बती नागरिक उड्डयन ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक 2013 के अंत तक तिब्बत में देशी-विदेशी एयरलाइंस की संख्या 48 है, 29 शहरों के साथ फ्लाइट आते-जाते हैं। पिछले साल विमान से 27 लाख 59 हजार यात्रियों का परिवहन हुआ, जो 2012 की तुलना में 24.4 प्रतिशत अधिक है।
हाल में तिब्बत में नागरिक उड्डयन का तेज़ विकास हो रहा है। तिब्बत में एयर ट्रासपोर्ट नेटवर्क सुधारने के लिए केन्द्र सरकार ने 3 अरब युआन की पूंजी लगाई है।
(ललिता)