Web  hindi.cri.cn
2014 अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों के पेइचिंग समर कैम्प में भाग लेने वाले पाक विद्यार्थी स्वदेश वापस लौटे
2014-07-25 19:11:17 cri

22 जुलाई को पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास के महिला ग्रुप एवं संस्कृति कार्यालय ने 2014 अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों के पेइचिंग समर कैम्प में भाग लेने वाले 18 पाकिस्तानी छात्रों एवं 2 शिक्षकों के स्वदेश लौटने के लिए एक स्वागत रस्म का आयोजन किया। पाक स्थित चीनी राजदूत की पत्नि बाओ चीछिंग, सांस्कृतिक कांसुलर चांग यिनबाओ, विद्यार्थियों व उन के अभिभावकों ने गतिविधि में भाग लिया।

रस्म में प्रतिनिधि विद्यार्थियों ने समर कैम्प का सरल सिंहावलोकन किया और अपने अनुभव भी बताया। उन्होंने कहा कि हालांकि हमें मालूम है कि चीन पाकिस्तान का सब से अच्छा मित्र है, लेकिन सच्चा चीन किस तरह है। इस के बारे हमारी कोई जानकारी नहीं है। इस समर कैम्प के जरिए हमें खुद ही चीन की परम्परागत संस्कृति महसूस हुई है, साथ ही हम ने एक आधुनिक पेइचिंग भी देखा है। हम ने 24 देशों से आए 900 से ज़्यादा विद्यार्थियों के साथ पेइचिंग व चीन को जानने की कोशिश की और हमारे बीच मित्रता व समझ और प्रगाढ़ की गयी है।

गौरतलब है कि 2014 अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों के पेइचिंग समर कैम्प 10 से 21 जुलाई तक पेइचिंग में आयोजित हुआ। विभिन्न देशों से आए विद्यार्थियों ने रंगीन सांस्कृतिक कोर्सों को सीखा, कुंगफ़ू का प्रदर्शन देखा, चीनी राजधानी संग्रहालय, चीनी विज्ञान व तकनीक हॉल, समर पैलेस और लम्बी दीवार का दौरा किया।

(श्याओयांग)

1 2 3 4 5 6 7 8 9
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040