पूर्वी तिब्बत में पहले मठ के पहले चरण की मरम्मत समाप्त
2014-07-20 18:29:45 cri
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के छांगतु प्रिफैक्चर के सांस्कृतिक अवशेष विभाग से 20 जुलाई को मिली खबर के अनुसार पूर्वी तिब्बत में तिब्बती बौद्ध धर्म के गेलुग संप्रदाय के सबसे बड़े मठ यानी छांगतु चाम्पालिन मठ के पहले चरण की मरम्मत समाप्त हुई।
सांस्कृतिक विभाग के संबंधित अधिकारी के मुताबिक इस मठ के दो चरणों में जीर्णोद्धार के लिए कुल 9 करोड़ युआन की राशि दी गई। अभी-अभी समाप्त हुई मरम्मत में कुल 1 करोड़ 80 लाख युआन का खर्च किया गया, जो मुख्य तौर पर मठ की प्रमुख इमारतों यानी त्सोछिंग भवन, फ़ाश्यांग भवन और सूत्र छापाघर का जीर्णोद्धार किया गया।
गौरतलब है कि पूर्वी तिब्बत में सबसे बड़े मठ के नाम से मशहूर चाम्पालिन मठ की स्थापना 1437 में हुई, जिस में मुख्य तौर पर तिब्बती बौद्ध धर्म के मुख्य बुद्ध यानी चाम्पा बुद्ध की पूजा की जाती है।
(श्याओ थांग)