छांगतु में पारंपरिक तिब्बती संस्कृति का संरक्षण
2014-07-14 14:24:46 cri
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के छांगतु प्रिफैक्चर वासी हर रात को 8 बजे शहर के केंद्र स्थित मुक्ति मैदान में एकत्र होकर ऊंची आवाज़ में तिब्बती गीतों के साथ क्वोच्वांग, श्यानची और रअबा तीनों पारंपरिक तिब्बती नृत्य नाचते हैं। जिससे चीनी राष्ट्रीय गैर भौतिक सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल हुए इन तीन नृत्यों को जीवन शक्ति मिली।
बताया जाता है कि पिछले वर्ष अगस्त महीने में छांगतु मुक्ति मैदान का निर्माण पूरा हुआ। हर रात 8 बजे स्थानीय लोग यहां एकत्र होकर नाचने लगते हैं। प्रति दिन नाचने वालों की औसत संख्या कई सौ है, सप्ताहांत में करीब एक हज़ार तक पहुंचती है।
(श्याओ थांग)