Web  hindi.cri.cn
    तिब्बत:पर्यटन का ख़ास मौसम आया
    2014-07-12 17:08:28 cri

    इन दिनों तिब्बत में पर्यटन का सबसे ख़ास और अच्छा मौसम आया है। आजकल तिब्बत की यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही हैं।

    तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष की पहली छमाही में कुल 41 लाख 11 हज़ार 7 सौ पर्यटकों ने तिब्बत की यात्रा की, जिनमें घरेलू पर्यटकों की संख्या 40 लाख 77 हज़ार 8 सौ है। इसी दौरान तिब्बत में पर्यटन से होने वाली आय 4 अरब 7 करोड़ 70 लाख युआन दर्ज की गई।

    गर्मियों में पर्यटन का मौसम आने से तिब्बत के पर्यटन विभागों ने"पवित्र ल्हासा","रहस्यमय चुमुलांगमा","यालोंग नदी क्षेत्र में सपना","वाहन से मोथो का सफर"और"स्वप्न आली"जैसी विशेष पर्यटन मार्ग स्थापित किये है। इसके साथ ही पर्यटन स्थलों पर विशेष नियंत्रण कदम भी लागू करना शुरू किया, ताकि पर्यटन बाजार की स्थिति को सुव्यवस्थित किया जा सके।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040