तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के जल संरक्षण ब्यूरो से 11 जुलाई को मिली खबर के अनुसार वर्ष 2005 में तिब्बत में कृषि व पशुपालन क्षेत्रों में सुरक्षित पेयजल परियोजना शुरु हुई, तब से अब तक तिब्बत में कुल 23 लाख 94 हज़ार 8 सौ किसानों और चरवाहों को सुरक्षित पेयजल की सुविधा मिली।
बताया जाता है कि चीन की केंद्र सरकार ने तिब्बत के कृषि व पशुपालन क्षेत्र में सुरक्षित पेयजल के लिए 2 अरब 22 करोड़ 80 लाख युआन की विशेष राशि खर्च की, जिससे कुल 20 हज़ार 500 जल सप्लाई परियोजनाओं का निर्माण किया गया।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के जल संरक्षण ब्यूरो के पेयजल कार्यालय के जिम्मेदार व्यक्ति पासांग रोच्ये ने जानकारी देते हुए कहा कि इधर के सालों में सुरक्षित पेयजल परियोजना का निर्माण साल दर साल बेहतर हो रहा है। पानी की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ-साथ आंत्र रोग से पीड़ित मरीज़ों की संख्या में लगातार कमी आयी है।
(श्याओ थांग)