13वीं छिंगहाई लेक अंतरराष्ट्रीय रोड साइकिल रेस 5 जुलाई को चीन के छिंगहाई प्रांत के शीनिंग शहर में शुरू हुई। 22 से ज्यादा देसी-विदेशी टीमों के 198 खिलाड़ी मौजूदा रेस में हिस्सा ले रहे हैं। यह संख्या इस रेस के इतिहास में सबसे ज्यादा है।
14 दिनों तक चलने वाली रेस का थीम हरित, मानवता, सामंजस्य है जो चीन के छिंगहाई, कानसू, निंगश्या प्रांतों के हुई, तिब्बत, थू, साला आदि अल्पसंख्यक जातियों के क्षेत्रों से गुजरेगा।
मौजूदा रेस में कुल पुरस्कार राशि को पिछली बार के 7 लाख अमेरिकी डॉलर से 10 लाख अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाया गया है, जो एशिया में सबसे ज्यादा है। अतिरिक्त पुरस्कार राशि का प्रयोग रेस में शामिल टीमों की उपस्थिति फीस के भुगतान में किया गया, ताकि और ज्यादा उच्च स्तरीय टीम आकर्षित हो सके।
छिंगहाई लेक अंतरराष्ट्रीय रोड साइकिल रेस वर्ष 2002 से शुरू हुआ था, जो हर साल जुलाई से अगस्त महीने तक छिंगहाई प्रांत में आयोजित होता है। यह एशिया में प्रमुख खेल के साथ-साथ विश्व में सर्वोच्च ऊंचाई पर आयोजित होने वाला खेल भी है।
(मीनू)