Web  hindi.cri.cn
    दूसरा चीन-दक्षिण एशिया थिंक टैंक मंच संपन्न
    2014-06-08 16:12:47 cri

    दो दिवसीय चीन-दक्षिण एशिया थिंक टैंक मंच 7 जून को युन्नान प्रांत के खुनमिंग में समाप्त हुआ।

    चीन-दक्षिण एशिया थिंक टैंक मंच चीन-दक्षिण एशिया मेले के सिलसिलेवार मंचों में से एक अहम भाग है। वर्तमान मंच की थीम है"एक दूसरे से संपर्क करें और न्यू सिल्क रोड का निर्माण करें", जिसमें चीन और दक्षिण एशियाई देशों व क्षेत्रों के 150 से ज्यादा विशेषज्ञों व विद्वानों ने भाग लिया। उन्होंने वैश्वीकरण की पृष्ठभूमि में सिल्क रोड व आसपास देशों, सिल्क रोड और आर्थिक कॉरिडोर का निर्माण आदि दो मुद्दों पर विचार किया।

    चीन-दक्षिण एशिया थिंक टैंक मंच चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी और युन्नान प्रांतीय सरकार के तत्वावधान में चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के एशिया प्रशांत और वैश्विक रणनीति विभाग और युन्नान प्रांतीय सामाजिक विज्ञान अकादमी, और युन्नान प्रांतीय विदेशी सांस्कृतिक आदान प्रदान संघ द्वारा आयोजित किया जाता है। वर्तमान में वह चीन व दक्षिण एशियाई देशों के थिंक टैंकों के बीच आदान-प्रदान बढ़ाने का एक अहम मंच बन चुका है, जो चीन व दक्षिण एशियाई देशों के बीच आपसी समझ व विश्वास और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग व आदान-प्रदान बढ़ाने में सकारात्मक भूमिका निभाता है।

    (मीनू)

    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040