Web  hindi.cri.cn
    दूसरा चीन दक्षिण एशिया मेला उद्घाटित
    2014-06-06 18:32:06 cri

    चीनी उप-प्रधानमंत्री वांग यांग भाषण देते हुए

    दूसरा चीन दक्षिण एशिया मेला यानी 22वां चीनी खुनमिंग आयात-निर्यात मेला 6 जून की दोपहर बाद दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी खुनमिंग में उद्घाटित हुआ। चीनी उप-प्रधानमंत्री वांग यांग, नेपाली प्रधानमंत्री सुशील कोईराला, बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत कई देशों के नेता उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए।

    वांग यांग ने अपने भाषण में कहा कि वर्ष 2013 में चीन और दक्षिण एशियाई देशों के बीच व्यापार लगभग 1 खरब अमेरिकी डॉलर पर जा पहुंचा है। चीनी उद्यमों ने दक्षिण एशिया में कुल 4 अरब अमेरिकी डॉलर की पूंजी लगाई है और ठेकों पर पूरी की गई परियोजनाओं की राशि 85 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है, जिसने दोनों पक्षों के लिए ठोस लाभ कमाया है।

    वांग यांग ने कहा कि वर्तमान में चीन और दक्षिण एशियाई देशों के समान हित बढ़ रहे हैं और पारस्परिक मांग भी बढ़ी है। चीन दक्षिण एशियाई देशों के साथ मित्रवत सहयोग को महत्व देता है। चीन दक्षिण एशियाई देशों के साथ संतुलित व्यापार के विकास को बढ़ावा देगा और दक्षिण एशिया से अधिकाधिक वस्तुओं का आयात करेगा। चीन अपने उद्यमों को दक्षिण एशियाई देशों के आधारभूत संस्थापनों के निर्माण में भाग लेने के लिए प्रेरणा देता है। चीन दक्षिण एशियाई देशों को यथासंभव मदद देना चाहता है।

    इसमें उपस्थित विभिन्न देशों के नेताओं ने भाषण देकर व्यक्त किया कि चीन के साथ सहयोग बढ़ाना दक्षिण एशियाई देशों के विकास का अनिवार्य विकल्प है। आशा है कि यह मेला दोनों पक्षों के लिए सहयोग और आदान-प्रदान का सेतु बनेगा।

    दूसरा चीन दक्षिण एशिया मेला 6 से 10 जून तक चलेगा। इस मेले का मुख्य विषय सेवा व्यापार और पूंजी निवेश में सहयोग बढ़ाना है, इसके साथ ही पारस्पिरक यातायात संपर्क और और मज़बूत कर आर्थिक गलियारे को आपसी सहयोग से निर्मित करना है।

    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040