तिब्बत में आर्द्रभूमि संरक्षण प्रणाली स्थापित
2014-05-30 16:17:33 cri
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में आयोजित आर्द्रभूमि संसाधन से जुड़े दूसरे सर्वेक्षण के मुताबिक आर्द्रभूमि का कुल क्षेत्रफल 65 लाख 29 हजार हेक्टेयर पहुंच चुका है, जो चीन में दूसरे स्थान पर है। पहले सर्वेक्षण के परिणाम की तुलना में तिब्बत में आर्द्रभूमि के क्षेत्रफल में 5 लाख 24 हजार 2 सौ हेक्टेयर की वृद्धि हुई है।
अभी तिब्बत में प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्रों को केंद्र बनाकर राष्ट्रीय आर्द्रभूमि पार्क, अंतर्राष्ट्रीय अहम आर्द्रभूमि और राष्ट्र स्तरीय अहम आर्द्रभूमि जैसी आर्द्रभूमि की संरक्षण प्रणाली स्थापित की जा रही है। पूरे तिबब्त में संरक्षित आर्द्रभूमि का क्षेत्रफल 43 लाख 8 हज़ार हेक्टेयर है, जो तिब्बत में आर्द्रभूमि के कुल क्षेत्रफल का 65.98 प्रतिशत है।
(रूपा)