तिब्बत में गैर भौतिक सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण पर जोर
2014-05-26 18:34:56 cri
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सांस्कृतिक विभाग के मुताबिक वर्ष 2005 के बाद से अब तक पिछले 10 वर्षों में तिब्बत में गैरभौतिक सांस्कृतिक विरासतों की संरक्षण परियोजना लागू की जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार और तिब्बत ने क्रमशः 12 करोड़ 70 लाख युआन की राशि लगाई। जिससे तिब्बत में लुप्त होने वाले कुछ गैरभौतिक सांस्कृतिक विरासतों का कारगर संरक्षण किया गया है।
बताया जाता है कि वर्ष 2006 में तिब्बत में गैरभौतिक सांस्कृतिक विरासतों की जांच व सर्वेक्षण कार्य शुरू किया। अब तक कुल 1 लाख पेपर, 2 हज़ार टेप और 45 हज़ार फोटो मिल चुके हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार तिब्बत में 1 हज़ार से अधिकर प्रकारों के गैरभौतिक सांस्कृतिक विरासत उपलब्ध हैं, जिनमें पारंपरिक संगीत, नृत्य, कला, चिकित्सा और रीति रिवाज़ आदि शामिल हैं।
(श्याओ थांग)